मोबाइल टावरों की बैटरियां चोरी करने वाले 3 काबू

punjabkesari.in Saturday, Jan 18, 2020 - 09:58 AM (IST)

खन्ना(कमल): पुलिस जिला खन्ना के एस.एस.पी. गुरशरनदीप सिंह ग्रेवाल के दिशा-निर्देशों पर समाज विरोधी अनसरों और चोरों के खिलाफ शुरू की मुहिम के अंतर्गत थाना सदर खन्ना पुलिस ने मोबाइल टावरों की बैटरियां चोरी करने वाले गिरोह के 3 सदस्यों को काबू किया।

 सब डिवीजन खन्ना के डी.एस.पी. राजनपरमिंद्र सिंह ने शुक्रवार को बताया कि थाना सदर खन्ना के एस.एच.ओ. इंस्पैक्टर बलजिंद्र सिंह के थानेदार बख्शीश सिंह को मुखबिर ने सूचना दी कि 3 व्यक्ति सरदार अली पुत्र अफसर अली निवासी जानी कलां जिला मेरठ (यू.पी.), आरिफ खान पुत्र अबास खान निवासी डाबर तलाब बी-संगम बिहार गाजियाबाद (यू.पी.) और आस मोहम्मद पुत्र नसीरूदीन निवासी कबीर नगर दिल्ली हाल निवासी खाने नगर लोनी थाना लोनी गाजियाबाद (यू.पी.) मिलकर पंजाब में मोबाइल टावरों पर लगी बैटरियां चोरी करके दिल्ली ले जाकर बेचने का धंधा करते हैं, जो आज भी सफेद रंग की सैंटरो कार में सवार होकर लुधियाना से चोरी की मोबाइल टावरों की बैटरियों को दिल्ली में बेचने के लिए ले जा रहे हैं। यदि अभी ही नाकाबंदी की जाए तो उक्त व्यक्ति चोरीशुदा बैटरियों समेत काबू आ सकते हैं।  उन्होंने बताया कि सदर पुलिस खन्ना द्वारा जी.टी. रोड अलौड़ (खन्ना) के नजदीक नाकाबंदी करके उक्त कार को रोककर तीनों व्यक्तियों को काबू करके चोरीशुदा 3 बड़ी बैटरियां और 1 छोटी बैटरी कुल 4 बैटरियां बरामद की। उन्होंने बताया कि कथित आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News