त्यौहारों के मद्देनजर पुलिस ने किए सख्त सुरक्षा प्रबंध

punjabkesari.in Wednesday, Oct 17, 2018 - 05:10 PM (IST)

खन्ना(कमल): पंजाब सरकार, डी.जी.पी. सुरेश अरोड़ा, डी.आई.जी. लुधियाना रेंज रणबीर सिंह की हिदायतों पर त्यौहारों के मद्देनजर खन्ना जिले में पुलिस की तरफ से सख्त सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। 

जिले भर में जगह-जगह पर तैनात सुरक्षा दस्तों की हौसला अफजाई के लिए जिला अधिकारियों की तरफ से उनके कामों की समीक्षा की जा रही है और हिदायतें जारी की जा रही हैं।  इस संबंधी पुलिस जिला खन्ना के एस.पी. (आई.) जसवीर सिंह ने कई नाकों की चैकिंग। खन्ना के ललहेड़ी रोड चौक में एस.पी. जसवीर सिंह ने बताया कि जिला पुलिस प्रमुख ध्रुव दहिया की हिदायतों पर दशहरा, दीवाली और दूसरे त्यौहारों को लेकर भीड़, रेलवे स्टेशनों, बस अड्डों समेत पूरे जिले के मुख्य स्थानों और संवेदनशील इलाकों में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। 

उन्होंने लोगों से अपील की कि कोई भी संदिग्ध व्यक्ति और लावारिस वस्तु या थैला आदि दिखाई दे तो उसके पास जाने की बजाय तुरंत पास के पुलिस थाना, पुलिस चौकी, पी.सी.आर. टीम या जिला पुलिस कंट्रोल रूम को सूचित करें। 

Vatika