प्राथमिक स्कूूल के बच्चों को नहीं मिल रही सुविधाएं

punjabkesari.in Sunday, Nov 18, 2018 - 12:37 PM (IST)

खन्ना(कमल): अमलोह रोड स्थित सरकारी प्राथमिक स्कूल गलवड्डी में पढ़ते बच्चों के मां-बाप की तरफ से ‘आप’ के नेताओं को दिए पत्र में बताया गया कि उनके बच्चों को स्कूल की तरफ से वजीफा और अन्य सुविधाएं नहीं मिल रही हैं।इस सम्बन्ध में बच्चों के मां-बाप ने स्कूल दौरान बच्चों को आ रही मुश्किलों का समाधान करने की मांग की है। 

उन्होंने बताया कि स्कूल में खेल के दौरान और खाने-पीने को लेकर बच्चों को अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।इस मौके ‘आप’ मालवा जोन-2 के उप प्रधान धरमिन्दर सिंह रूपराए, एडवो. बरिंदर पाल डेविड, सतविन्दर सिंह रोहणों, अवतार सिंह, कुलवीर सिंह बिल्ला, जसविंदर सिंह, वरिंदर सिंह, डा. गुरपाल सिंह, जस्सी और सोनी आदि उपस्थित थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Related News