अध्यापक नेताओं को टर्मीनेट करने की एलीमैंटरी टीचर्ज यूनियन ने की सरकार व विभाग की निंदा

punjabkesari.in Thursday, Jan 17, 2019 - 05:00 PM (IST)

 

खन्ना (कमल): एलीमैंटरी टीचर्ज यूनियन पंजाब ने विभाग की तरफ से 5 एस.एस.ए./रमसा अध्यापक नेताओं को टर्मीनेट करने की कड़ी शब्दों में ङ्क्षनदा करते हुए कहा कि यह अति निंदनीय फैसला है, जिसके खिलाफ समूचे अध्यापक वर्ग में भारी रोष पाया जा रहा है।

अध्यापक नेताओं ने कहा कि अब अध्यापक वर्ग के सब्र की सभी हदें पार हो चुकी हैं। शिक्षा विभाग के अध्यापक विरोधी और तानाशाही फैसले लेने वाली अफसरशाही को अब लम्बा समय मनमानियां नहीं करने दी जाएंगी। यूनियन नेताओं ने यह भी कहा की समूचे अध्यापक वर्ग की तरफ से पिछले समय दौरान एकता की होती तो आज यह दिन न देखने पड़ते।

ई.टी.यू. के सूबा प्रधान हरजिन्द्रपाल सिंह पन्नू ने समूचे अध्यापक वर्ग को तुरंत एकता की अपील करते कहा कि एलीमैंटरी टीचर्ज यूनियन की तरफ से पहले ही समूह जत्थेबंदियों के नेताओं को एकता की अपील करने और घर-घर जाकर हाथ जोडऩे का फैसला किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि आओ सभी एक होकर एक आवाज बनकर सरकार और विभाग का मुकाबला करें, जिससे अपने साथियों को तुरंत बहाल करवा कर और अन्य अहम अध्यापक मांगों का हल करवाया जा सके।

Vatika