गोदामों में से गेहूं चोरी करने वाले गिरोह के 2 सदस्य 975 बोरियों समेत गिरफ्तार

punjabkesari.in Monday, Jun 17, 2019 - 10:31 AM (IST)

रायकोट(भल्ला): पुलिस जिला लुधियाना देहाती के प्रमुख वरिंद्र सिंह बराड़ द्वारा जारी आदेशों के तहत चोरी की घटनाओं को नकेल डालने संबंधी दिए आदेशों की पालना करते हुए डी.एस.पी. रायकोट गुरमीत सिंह के दिशा-निर्देशों के तहत थाना सिटी रायकोट के इंचार्ज अमरजीत सिंह के नेतृत्व वाली पुलिस पार्टी द्वारा सरकारी गोदामों से गेहूं चोरी करने वाले गिरोह के 2 सदस्यों को 975 बोरियां गेहूं समेत गिरफ्तार किया गया है।

थाना सिटी रायकोट में की गई प्रैस कांफ्रैंस दौरान थाना सिटी के प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि उनके नेतृत्व वाली पुलिस पार्टी दौराने गश्त पर जा रही थी तो गांव गोदंवाल में किसी व्यक्ति ने गुप्त सूचना दी कि बूटा सिंह पुत्र निरंजन सिंह, बलजिंद्र सिंह पुत्र गुरबचन सिंह दोनों वासी पट्टी, तरनतारन, गाली पुत्र मंगा सिंह वासी कुल्ला मनियाला, तरनतारन और हरदीप सिंह वासी माना नजदीक घरियाला, पट्टी जिला तरनतारन जिनके पास 10 टायरों वाली गाडिय़ां हैं जिनका एक गैंग बना हुआ है जो जिला तरनतारन समेत पंजाब के अलग-अलग जिलों में बने गोदामों में से गेहूं, चावल और अन्य अनाज वगैरा रात समय चोरी करके आगे बेचते हैं जिनके साथ 10 के करीब और अज्ञात व्यक्ति भी घटना करते समय शामिल होते हैं जो आज भी गाड़ी नंबर पी.बी. 29आर-9164 और गाड़ी नंबर 13-1-जी 1246 पर सवार होकर संदौड़, मालेरकोटला, संगरूर की तरफ किसी गोदाम में गेहूं, चावल या अन्य अनाज चोरी करने के मकसद से गए हुए हैं जो रायकोट-हरि सिंह नलवां चौक से होते हुए वापस जाएगा।

यदि अभी हरि सिंह नलवां चौक में नाकाबंदी की जाए तो बूटा सिंह, बलविंद्र सिंह, माली, हरदीप सिंह समेत 8-10 अन्य अज्ञात व्यक्ति चोरी की गेहूं, चावल और अन्य अनाज और गाडिय़ों समेत काबू आ सकते हैं।थाना सिटी इंचार्ज अमरजीत सिंह ने बताया कि पुलिस द्वारा कार्रवाई अमल में लाई और दौराने जांच बूटा सिंह और बलजिंद्र सिंह को गिरफ्तार करके चोरीशुदा गेहूं की 975 बोरियां और दोनों ट्राले कब्जे में ले लिए गए हैं। उन्होंने बताया कि बरामद हुई गेहूं का वजन 487 क्विंटल 50 किलोग्राम है जिसकी कीमत 9 लाख रुपए बनती है। उन्होंने बताया कि इस संबंधी थाना सिटी रायकोट में मामला दर्ज करके अन्य आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई, जिनको जल्दी ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Vatika