छत्तबीड़ चिडिय़ाघर में स्थापित होगा डायनासोर पार्क : धर्मसोत

punjabkesari.in Saturday, Oct 05, 2019 - 01:31 PM (IST)

खन्ना(कमल): छत्तबीड़ चिडिय़ाघर में मनाए जा रहे जंगली जीव सुरक्षा सप्ताह के मुख्य समारोह में कैबिनेट मंत्री, वन और जंगली जीव सुरक्षा विभाग साधु सिंह धर्मसोत मुख्यातिथि थे। उन्होंने कहा कि सरकार ने छत्तबीड़ चिडिय़ाघर में डायनासोर पार्क स्थापित करने का फैसला किया है।

उन्होंने चिडिय़ाघर में बब्बर शेरों के जोड़े और शेरनी के अलावा एक सफेद शेरनी गौरी को आम लोगों के देखने के लिए छोड़ा। कैबिनेट मंत्री ने चिडिय़ाघर की हैरीटेज बिल्डिंग को पब्लिक इन्फार्मेशन सैंटर के तौर पर लोगों को समॢपत किया। इस दौरान धर्मसोत ने अतिरिक्त सचिव वित्त और आमदन कर सलाहकार पंजाब सरकार सुरिंद्र कौर वड़ैच आई.आर.एस. द्वारा बनाई चित्रकला प्रदर्शनी भी देखी। इस मौके पर बसंता कुमार, डा. मनीष कुमार, डी. गनाना प्रकाश आई.एफ.एस., के.कन्नन,  अमरजीत सिंह, निखिल सैंगर और हरपाल सिंह उपस्थित थे। 

Vatika