धर्मसोत ने सांपला को बताया ज्ञान वंचित

punjabkesari.in Friday, Jan 18, 2019 - 09:24 AM (IST)

खन्ना/चंडीगढ़(कमल): पंजाब के कैबिनेट मंत्री साधु सिंह धर्मसोत ने केन्द्रीय मंत्री विजय सांपला को ज्ञान वंचित बताते हुए दोष लगाया है कि भाजपा नेता का दलित और अल्पसंख्यक विरोधी चेहरा सामने आ गया है, क्योंकि पहले सांपला की तरफ से पंजाब के दलित विद्यार्थियों के वजीफे को लेकर रुकावट डाली गई और अब करतारपुर साहिब के दर्शनों के लिए रास्ते को लेकर केन्द्र की भाजपा सरकार द्वारा पासपोर्ट की शर्त रखे जाने को वाजिब बताकर सांपला ने सिखों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है।

इससे सिख भाईचारे के हृदय आहत हो गए हैं और यह सिद्ध होता है कि सांपला दलित और अल्पसंख्यक विरोधी सोच रखते हैं। धर्मसोत ने कहा कि बहुत से व्यक्ति ऐसे हैं जोकिपासपोर्ट से वंचित हैं। इसलिए श्री करतारपुर साहिब के दर्शनों के लिए पासपोर्ट के बिना जाने की आज्ञा दी जानी चाहिए। 

Vatika