शिव सेना हिंदुस्तान के कार्यकत्र्ताओं ने किया इस्तीफा देने का फैसला

punjabkesari.in Monday, Oct 29, 2018 - 03:30 PM (IST)

खन्ना(कमल): शिवसेना हिंदुस्तान की एक विशेष मीटिंग पंजाब उप-प्रधान अनुज गुप्ता की अध्यक्षता में बुलाई गई जिसमें लीगल सैल के जिला प्रधान हनुष जिंदल, शिवसेना हिंदुस्तान के जिला प्रधान हेमंत सिंह बंटी, महिला विंग की ओर से खन्ना शहरी उप-प्रधान आरती जिंदल, खन्ना सैक्रेटरी अंजु जिंदल पहुंचे।
 

इस मौके हुई मीटिंग संबंधी अनुज गुप्ता ने जानकारी देते हुए कहा कि शिव सेना हिंदुस्तान की गलत नीतियों के कारण आज शिव सेना हिंदुस्तान की पूरी खन्ना टीम ने मिलकर अपने-अपने पद से इस्तीफा देने का फैसला किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika