स्वाइन फ्लू से शहर में 6वीं मौत

punjabkesari.in Friday, Feb 15, 2019 - 01:10 PM (IST)

खन्ना(सुनील): शहरों के बाद अब स्वाइन फ्लू का कहर गांवों में भी बढऩे लगा है। ताजा मामला खन्ना के निकटवर्ती गांव भादला  में सामने आया है। जहां मलाजर सिंह (57) पुत्र जागर सिंह की स्वाइन फ्लू से गत देर रात चंडीगढ़ के फोर्टिस अस्पताल में मौत हो गई। जिससे स्वाइन फ्लू से मरने वालों की गिनती छह हो गई है।मृतक के बेटे ने बताया कि उसके पिता को 26 फरवरी को तेज बुखार हुआ था जिसके चलते उक्त को लुधियाना के अपोलो अस्पताल ले गए। 

डाक्टरों द्वारा उक्त की बिगड़ती हालत देख उन्हें उसी दिन फोर्टिस अस्पताल में रैफर कर दिया जहां जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ते हुए गत देर रात उन्होंने दम तोड़ दिया। मृतक की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग की एक टीम खन्ना आई, जिनकी निगरानी में मृतक का अंतिम संस्कार कराया गया।
 
एस.एम.ओ. डा. मनोहर लाल ने स्वाइन फ्लू से मौत की पुष्टि करते हुए कहा कि विभाग की तरफ से पुख्ता इंतजाम हैं। लोगों को सावधानी रखनी चाहिए और बीमार होने की सूरत में किसी प्रकार का रिस्क नहीं लेना चाहिए।

Vatika