3 दिन बाद खुली सब्जी मंडी में फिर उड़ीं सोशल डिस्टैंसिंग की धज्जियां

punjabkesari.in Thursday, Apr 16, 2020 - 09:58 AM (IST)

खन्ना (कमल, सुखविंद्र कौर): पंजाब में कोरोना वायरस के चलते लगाए  कफ्र्यू दौरान खन्ना की सब्जी मंडी में सोशल डिस्टैंसिंग न रखे जाने के कारण प्रशासन की तरफ से 3 दिनों के लिए सब्जी मंडी को बंद कर दिया गया था। परन्तु आज जब 3 दिनों बाद सब्जी मंडी खुली तो लुधियाना व अन्य बाहर के खरीददारों की एंट्री बंद होने के बावजूद वे सब्जी मंडी में पहुंच गए जिनके द्वारा सोशल डिस्टैंसिंग के नियमों की सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही थीं।

इस पर कार्रवाई करते हुए एस.एच.ओ. थाना सिटी-2 हरविन्दर सिंह खैहरा ने पुलिस अधिकारियों को मंडी बंद कराने के आदेश दिए और मंडी के सभी रास्तों पर गेट लगाने की बात कही। दोपहर बाद खन्ना मंडी के आढ़तियों की तरफ से माल मंडी में मंगवाने की सूचना मिलने पर एस.डी.एम. सन्दीप सिंह और डी.एस.पी. राजन परमिन्दर सिंह व अन्य अधिकारियों ने मंडी बंद करवाते हुए आढ़तियों और खरीददारों को वहां से चले जाने को कहा। इस दौरान कई आढ़तियों पर नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में मामले दर्ज होने की सूचना है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News