ट्रैफिक पुलिस ने वाहनों को उठा कर चलान करने की कार्रवाई शुरू की

punjabkesari.in Saturday, Aug 25, 2018 - 12:02 PM (IST)

खन्ना (कमल): खन्ना पुलिस जिला के एस.एस.पी. ध्रुव दहिया के दिशा निर्देशों अनुसार शहर में ट्रैफिक को सुचारू ढंग से चलाने के लिए जहां ट्रैफिक पुलिस ने इंचार्ज हरविंद्र सिंह के नेतृत्व में शहर निवासियों के सहयोग से सड़कों की आरजी फीलिंग का काम शुरू करवाया है, वहीं जी.टी. रोड पर गलत पार्किंग करने वाले लोगों को सिर्फ चेतावनी देकर छोडऩे का ज्यादा प्रभाव न होता देख आज ऐसे पार्क किए वाहनों को हटाने के लिए उनको टो करवा कर थाने ले जाया गया और संबंधित वाहनों के गलत पार्किंग करने के लिए चालान भी किए गए।

ट्रैफिक इंचार्ज हरविंद्र सिंह ने बातचीत करते कहा कि बरसात के मौसम में सड़कों पर कीचड़ हो जाता था और दोपहिया वाहन स्लिप कर जाते थे जोकि हादसों का कारण बनते थे। ट्रैफिक नियमों संबंधित लोगों को जागरूक करने के लिए जल्द ही फ्लैक्स बोर्ड भी लगाए जाएंगे। उन्होंने शहर निवासियों से अपील की कि वे ट्रैफिक के नियमों अनुसार वाहन चलाएं और पार्क  करें।

Vatika