मनचले युवकों एवं ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करने वालों पर चला कानून का डंडा

punjabkesari.in Monday, Mar 18, 2019 - 05:27 PM (IST)

खन्ना (सुनील): सिटी-2 एस.एच.ओ. दविंद्र सिंह के नेतृत्व में आज पुलिस ने मनचले युवकों के साथ-साथ ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कानूनी डंडा चलाते हुए बड़ी गिनती में चालान काटे।

देर रात तक चली पुलिस की कार्रवाई में जहां एक ओर बड़ी गिनती में चालान काटे गए, वहीं दूसरी ओर मनचले युवकों के साथ-साथ ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करने वाले वाहन चालक भागते दिखाई दिए। पत्रकारों से बातचीत करते हुए दविंदर सिंह ने बताया कि शहर में पिछले कुछ समय से कुछ मनचले युवकों ने अपने वाहनों पर साइलैंसरों में जो पटाखे आदि लगा रखे हैं, सभी के लिए जी का जंजाल बनते जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि आज एस.एस.पी. के निर्देशों की पालना करते हुए पुलिस ने चांदला मार्कीट, गुरु अमरदास मार्कीट, करनैल सिंह रोड, मेन बाजार, सुभाष बाजार के साथ-साथ किताब बाजारों में नाकाबंदी करते हुए बड़ी संख्या में चालान काटने के साथ-साथ मनचले युवकों पर नकेल कसते हुए जहां उनके द्वारा लगाए गए अतिरिक्त उपकरणों को जब्त कर लिया, वहीं उन्हें वार्निंग देते हुए बाद में छोड़ा गया।

भविष्य में अगर कोई भी व्यक्ति प्रैशर हार्न, काली फिल्म या फिर ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करता पकड़ा गया तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करते हुए उसका वाहन भी जब्त किया जा सकता है। इस अवसर पर उपरोक्त पुलिस अधिकारी को कुछ रसूखदारों ने अपना रसूख दिखाते हुए जिन वाहनों को छोडऩे संबंधी फोन किए थे, उनको भी नजरअंदाज किया गया।
 

Vatika