46 लाख की ठगी मारने वाली ट्रैवल एजैंट जोड़ी काबू

punjabkesari.in Wednesday, Feb 19, 2020 - 11:13 AM (IST)

खन्ना(कमल): विदेश जाने के इच्छुक भोले-भाले लोगों को विदेश में पक्का करवाने व पी.आर. दिलवाने के नाम पर करोड़ों रुपए की ठगी मारने वाले सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल के अध्यापक एवं ठग ट्रैवल एजैंट और उसकी पत्नी को खन्ना पुलिस ने काबू कर लिया है।

एस.एस.पी. हरप्रीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि खन्ना पुलिस द्वारा गैर कानूनी ट्रैवल एजैंटों, बुरे अनसरों को काबू करने और नकेल कसने के लिए मुहिम चलाई गई है। इस मुहिम दौरान एस.पी. (आई.) जगविंद्र सिंह चीमा की निगरानी में सी.आई.ए. स्टाफ खन्ना के इंचार्ज इंस्पैक्टर विनोद कुमार, थाना सिटी-2 के एस.एच.ओ. इंस्पैक्टर हरविंद्र सिंह की टीम द्वारा लोगों को विदेश भेजने का झांसा देकर ठगी मारने वालों के खिलाफ शिकंजा कसते हुए जी.टी.बी. मार्कीट खन्ना में कोनेकसू-सैटलमैंट सोल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी के मालिक व सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल में तैनात ट्रैवल एजैंट हरप्रीत सिंह पुत्र अमर सिंह और उसकी पत्नी महनाज चौहान निवासी गांव अमराला तहिसील खमाणों (श्री फतेहगढ़ साहिब) को काबू किया गया।

उनके द्वारा भोले-भाले लोगों को विदेश (कनाडा) भेजने का झांसा देकर लाखों रुपए की ठगी मारी गई है, जिनमें उन्होंने होशियारपुर जिले के गांव कत्तेवाल की सुखप्रीत कौर और उसके पति हरप्रीत सिंह से कुल 16 लाख रुपए, गांव गगड़ा (लुधियाना) के जगदीप सिंह पुत्र सुखविंद्र सिंह से 18 लाख रुपए, गांव पनौड़ी जिला करनाल (हरियाणा) के जतिंद्रपाल सिंह पुत्र गुरदीप सिंह से 12 लाख रुपए की ठगी मारी है। उक्त ट्रैवल एजैंट महनाज चौहान और उसके पति हरप्रीत सिंह द्वारा काफी लोगों को विदेश (कनाडा) भेजने का झांसा देकर लाखों रुपए की ठगी मारने के लिए धोखाधड़ी के 3 मामले थाना सिटी-2 खन्ना में करीब डेढ़ महीनों के अंदर-अंदर दर्ज किए गए हैं।

एस.एच.ओ. हरविंद्र सिंह खेहरा ने बताया कि प्राथमिक पूछताछ दौरान सामने आया है कि उनकी तरफ से करोड़ों रुपए ठगी मारने की संभावना है। खन्ना पुलिस द्वारा काबू किया कथित ट्रैवल एजैंट जिला श्री फतेहगढ़ साहिब के अधीन आते गांव में सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल में एस.एस. अध्यापक है। उसने अपनी पत्नी के साथ मिलकर लोगों को कनाडा में पी.आर. दिलाने के नाम पर जिन लोगों से ठगी मारी है, संबंधी अहम जानकारी पुलिस की तरफ से काबू किए आरोपियों से पूछताछ दौरान सामने आएगी। उन्होंने बताया कि खन्ना पुलिस द्वारा भविष्य में भी विदेश भेजने के नाम पर ठगी मारने वाले ट्रैवल एजैंटों के खिलाफ कानून अनुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इस मौके थाना सिटी खन्ना-2 के एस.एच.ओ. इंस्पैक्टर हरविंद्र सिंह, थानेदार सुखदीप कौर, थानेदार विनोद कुमार, सहायक थानेदार शमशेर सिंह व अन्य उपस्थित थे। 

Edited By

Sunita sarangal