‘उडऩ परी’ अमरजीत कौर ने जीता स्वर्ण पदक

punjabkesari.in Friday, Oct 04, 2019 - 01:13 PM (IST)

खन्ना(कमल): श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व को समर्पित शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के सहयोग से यंग खालसा मैराथन पटियाला द्वारा करवाई दूसरी वार्षीक मैराथन दौड़ में विभिन्न वर्गों से संबंधित 1500 से ज्यादा खिलाडिय़ों ने शिरकत की, जिसमें 6 किलोमीटर की दौड़ और 60 वर्ष से ज्यादा उम्र की मैराथन दौड़ में ‘उडऩ परी’ के तौर पर जानी जाती अमरजीत कौर ने स्वर्ण पदक जीतकर एक बार फिर खन्ना शहर का नाम रोशन किया है।

वर्णनीय है कि अमरजीत कौर अब तक देश के विभिन्न प्रदेशों और पंजाब में होते दौड़ मुकाबलों में हिस्सा लेकर 250 से ज्यादा मैडल जीत चुकी है और आजकल स्थानीय राधा वाटिका स्कूल में बच्चों को प्रशिक्षण भी दे रही है। स्कूल पहुंचने पर स्कूल की डायरैक्टर अरविन्द सकरशुधा, पिं्रसीपल अनुपमा शर्मा और प्रबंधक समिति ने अमरजीत कौर को बधाई व शुभकामनाएं दीं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News