सरपंची का चुनाव लड़े जोगिन्द्र सिंह समेत 40 गांव वासी भाजपा में शामिल

punjabkesari.in Wednesday, Jan 02, 2019 - 11:56 AM (IST)

खन्ना(कमल): कांग्रेस के गढ़ के तौर पर जाना जाता विधान सभा हलका गांव गलवड्डी के सरपंच पद के उम्मीदवार समेत करीब 40 परिवारों के भाजपा में शामिल होने पर भाजपा को बड़ा समर्थन मिला है।

गांव गलवड्डी में हुए एक भारी समागम दौरान पंचायत पद के उम्मीदवार रहे जोगिन्द्र सिंह के नेतृत्व में करीब 40 परिवारों ने पार्टी के जिला प्रधान अजय सूद, जिला उप प्रधान डा. सुमेश बत्ता, सीनियर कौंसलर सर्वदीप सिंह कालीरायो, कौंसलर सुधीर सोनू की हाजिरी में भाजपा में शामिल होने का ऐलान किया है। पार्टी नेताओं ने कहा कि कांग्रेस पार्टी द्वारा झूठे सपने दिखा कर सत्ता हासिल करना उसकी पुरानी परंपरा रही है, परंतु देशहित में काम करना भाजपा का मुख्य एजैंडा है और आगामी लोक सभा चुनाव दौरान देश में पार्टी की दोबारा भारी बहुमत के साथ सरकार बनेगी।

 इस मौके जोगिन्द्र सिंह, पूर्व सरपंच रणजीत सिंह आदि ने कहा कि लोक सभा चुनाव में भाजपा के पक्ष में दिन-रात एक कर देंगे और पार्टी की मजबूती के लिए कार्य करेंगे। समागम दौरान भाजपा में शामिल होने वालों में जोगिन्द्र सिंह, करनैल सिंह, गुरजंट सिंह, लवप्रीत सिंह, बलदेव सिंह, बूटा सिंह, दविन्द्र सिंह, भुपिन्द्र सिंह काली, ध्यान सिंह, गुरिन्द्र सिंह लाडी, मंगा सिंह, गुरदित सिंह, जसवंत सिंह बंत, कुलवंत सिंह किन्दा, मनप्रीत सिंह, तरलोक सिंह, निर्मल सिंह, सुल्तान सिंह, मलकीत सिंह सोनू, तरलोचन सिंह, नाजर सिंह, मेजर सिंह, कुलविन्द्र सिंह किन्दा, मोहन सिंह, प्रकाश सिंह काशी, अमृतपाल सिंह, तरसेम सिंह, हरदीप सिंह मंगा, पूर्व सरपंच रणजीत सिंह, जगरूप सिंह, हरप्रीत सिंह हैप्पी, हरजिन्द्र सिंह बिट्टू, अमनदीप सिंह अमन, गुरप्रीत सिंह गोलू, हरजिन्द्र सिंह काला, गुरप्रीत सिंह काला, दविन्द्र सिंह, बेअंत सिंह, लखविन्द्र सिंह और प्रीत आदि उपस्थित थे।  

Vatika