मजदूर पर गर्म लोहा पडऩे से मौत

punjabkesari.in Wednesday, Jan 16, 2019 - 11:55 AM (IST)

खन्ना (सुनील): प्रदेश की औद्योगिक इकाइयों में आए दिनों होने वाली घटनाओं में मजदूरों की मौतों का सिलसिला जारी है। ताजा मामले में अलौड़ गांव में चोपड़ा फर्नेंस में भट्ठी पर काम करते एक मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई। भट्ठी में से गर्म लोहा पडऩे से जख्मों की ताव न झेलता हुए 50 वर्षीय मजबूर दर्दनाक मौत का शिकार हो गया।

जानकारी के अनुसार महादेव (50) पुत्र रामदेव वासी सीतामढ़ी बिहार हालिया वासी मंडी गोविंदगढ़ गत दिवस जब रोजाना की तरह स्थानीय गांव अलौड़ में स्थित चोपड़ा फर्नेंस में लोहा पिघलने वाली भट्टी पर काम कर रहा था तो अचानक गर्म पिघला हुआ लोहा उसपर आ गिरा और वह गंभीर रूप से झुलस गया। फैक्टरी मालिकों द्वारा उपचार के लिए उसे लुधियाना के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां आज जख्मों की ताव न सहते हुए उसने दम तोड़ दिया। खन्ना पुलिस ने आज सिविल अस्पताल में उसका पोस्टमार्टम करवाने के उपरांत शव वारिसों को सौंप दिया था।

मजदूर यूनियन ने की जांच की मांग
वहीं औद्योगिक इकाइयों में दिनों-दिन हो रही मजदूरों की मौत का कड़ा संज्ञान लेते हुए मजदूर यूनियन खन्ना की तरफ से इन घटनाओं की जांच की मांग की गई है। यूनियन के प्रधान मलकीत सिंह भट्टियां ने कहा कि मजदूरों की जान पर खेलकर फैक्टरी मालिक करोड़ों रुपए की कमाई करते हैं और मजदूरों की कोई सेफ्टी नहीं है इसलिए जिस मिल में मजदूर की मौत हो, उसकी उच्च स्तरीय जांच करके लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।फर्नेंस मालिकों ने घटना की पुष्टि करते हुए इसे अचानक घटी घटना करार देते हुए कहा कि परिवार वालों का पूरा साथ दिया गया। उनके साथ राजीनामा हो गया है।आई.ओ. ने कहा कि मृतक के परिवार वालों के बयानों पर धारा 174 की कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के बाद शव वारिसों के हवाले कर दिया गया था।

Vatika