मंडी से धान की बोरियां चुराते युवक काबू

punjabkesari.in Sunday, Nov 12, 2023 - 03:57 PM (IST)

दोराहा : दोराहा थाना के अधीन पड़ते गांव दोबुर्जी की आरजी मंडी से एक युवक को मोटरसाइकिल सहित धान की बोरियां चुराते हुए पकड़ा गया। आरोपी की पहचान परविंदर सिंह उर्फ काला पुत्र तेजा सिंह, निवासी गांव घुडानी कलां थाना पायल जिला लुधियाना के रूप में हुई है। दोराहा पुलिस ने इस घटना की शिकायत दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस को शिकायत दर्ज करवाते हुए कमलजीत सिंह पुत्र हरि सिंह निवासी गांव चनारथल खुर्द थाना मुल्लेपुर जिला फतेहगढ़ साहिब ने बताया कि वह करीब 4 साल से झज एंड झज कंपनी साहनेवाल में अकाऊंटैंट के पद पर काम कर रहा है। कंपनी के मालिक दविंदर सिंह द्वारा आरजी मंडी नजदीक पावर ग्रिड गांव दोबुर्जी में बनाई हुई है। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि धान के मंडी से उठाए जाने तक उसके रख-रखाव की जिम्मेदारी फर्म की है और यह धान मार्कफेड एजैंसी ने उनकी कंपनी से खरीदा है।

सुबह करीब 9 बजे जब वह मंडी में चक्कर लगाने के लिए गया तो उक्त युवक मंडी में रखी धान की बोरियां चोरी कर अपनी मोटरसाइकिल पर रख रहा था। उसे उन्होंने मजदूरों की मदद से पकड़ लिया और बाद में दोराहा पुलिस को सौंप दिया।

क्या कहते हैं पुलिस जांच अधिकारी?

इस मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी ए.एस.आई. हरदम सिंह से बातचीत की गई तो उन्होंने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी परविंदर सिंह उर्फ काला के विरुद्ध दोराहा थाने में आई.पी.सी. की धारा 379 के मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की जांच शुरू कर दी गई है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Kalash