हाई वोल्टेज तार की चपेट में आया नौजवान, हुई मौत
punjabkesari.in Thursday, Mar 30, 2023 - 01:07 PM (IST)

खन्ना : खन्ना के माजरी गांव में मजदूरी के दौरान 2 युवकों को छत पर मस्ती करनी महंगी पड़ी। मस्ती के दौरान एक युवक ने पास से गुजर रहे हाई वोल्टेज तार को छू लिया जिसके बाद करंट लगने से उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान जनप्रीत सिंह (22) निवासी गांव सलाणा के तौर पर हुई। वह पहले ही दिन काम पर आया था।
मकान मालिक मंजू ने बताया कि उनकी छत के ऊपर से हाई वोल्टेज तारें निकल रही हैं। इन तारों से बचने के लिए वे छत के ऊपर दीवार बना रहे हैं। आज राजमिस्त्री ने 2 युवकों को बुलाया, जो काम करते-करते छत पर मस्ती करने लगे। इस दौरान एक युवक ने तारों को उंगली लगा दी और करंट के जोरदार झटके से वह दूर जा गिरा और उसकी मौत हो गई। पुलिस को भी इसकी सूचना दे दी गई है। पुलिस ने इस घटना को लेकर धारा 174 के तहत कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के बाद शव वारिसों को सौंप दिया था।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here