चलती ट्रेन से कटकर युवक की मौत

punjabkesari.in Sunday, Dec 08, 2019 - 12:47 PM (IST)

खन्ना(स.ह.): स्थानीय रतनहेड़ी फाटकों के पास गत देर रात रेलवे लाइन पर चलती ट्रेन से कटकर युवक की मौत हो गई। सूचना मिलने पर रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और एच.सी. जगतार सिंह, ए.एस.आई. जसबीर सिंह, भूपिंदर कुमार, निर्मल सिंह, करमजीत सिंह इत्यादि ने 174 के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार मृतक इंद्रजीत सिंह (22) पुत्र ओमकार सिंह निवासी मोहल्ला धर्मपुरा मजदूरी का काम करता था। रोजाना की ही तरह दिहाड़ी लगाने के लिए सुबह घर से गया था, लेकिन वापस नहीं आया। युवक की रतनहेड़ी फाटकों के समीप ट्रेन के कटकर मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के शव का सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा शव वारिसों को सौंप दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Related News