कार-मोटरसाइकिल में टक्कर, 1 घायल
punjabkesari.in Monday, Nov 13, 2017 - 03:22 PM (IST)

तरनतारन (रमन) : जिला तरनतारन के गांव डालेके के समीप कार ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिससे मोटरसाइकिल सवार घायल हो गया। उल्लेखनीय है कि यह हादसा धुंध के कारण हुआ बताया जा रहा है। पुलिस को दी शिकायत में गुरजंट सिंह पुत्र अजायब सिंह ने बताया कि उसका भाई दिलदार सिंह मोटरसाइकिल (नंबर-पी.बी.-46पी-1542) पर सवार होकर अपने दोस्त के साथ गांव रसूलपुर से डालेके जा रहा था। रास्ते में टोयटा कोरोला गाड़ी (नंबर-पी.बी.-46टी-7993) ने टक्कर मार दी।
हादसे में दिलदार सिंह की 2 जगह से टांग फैक्चर हो गई। उसे अमृतसर के अस्पताल दाखिल करवाया गया। इस संबंधी पुलिस चौकी मानोचाहल के इंचार्ज ए.एस.आई. बलबीर सिंह ने बताया कि गाड़ी चालक दलेर सिंह निवासी गांव वाड़ा शेर सिंह के खिलाफ केस दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी गई है।