दुबई का ड्राइविंग लाइसैंस बनाने के लिए 6.50 लाख ठगे

punjabkesari.in Monday, Nov 06, 2017 - 12:42 PM (IST)

मुकेरियां(झावर): गांव मुसाहिबपुर के कुलभूषण सिंह पुत्र प्रकाश चंद ने एस.एस.पी. होशियारपुर को शिकायत की थी कि लखविन्द्र सिंह पुत्र दर्शन सिंह निवासी पटियाल थाना भोगपुर जिला जालंधर व उसके साथियों को दुबई का ड्राइविंग लाइसैंस बनाने संबंधी 6 लाख 50 हजार रुपए दिए थे।

आज तक उन्होंने न तो लाइसैंस बनाया और न ही पैसे वापस किए।इस बारे एस.एस.पी. होशियारपुर द्वारा ई.ओ. विंग-2 होशियारपुर को जांच सौंपी गई जिसके आधार पर मुकेरियां पुलिस ने उक्त व्यक्ति विरुद्ध 420, 406 आई.पी.सी. अधीन केस दर्ज कर लिया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News