परिजनों ने चिता पर जड़े ताले, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान

punjabkesari.in Sunday, Dec 03, 2017 - 03:26 PM (IST)

लुधियानाः शहर में एक बहुत ही अजीबोगरीब बात देखने को मिली है जिस पर किसी का भी यकीन करना बहुत मुश्किल है किंतु यह सच है। जानकारी के मुताबिक लुधियाना के शाम नगर स्थित शांति वन में शमशान में चोरी के डर से अंतिम संस्कार के बाद चिता पर मानव अस्थियों व राख को ताले में रखा गया है। बताया जा रहा है कि संस्कार करने के बाद परिजनों के समक्ष ही अस्थियों व राख पर एक पिंजरानुमा जंगला लगातार ताला जड़ दिया। हैरानी की बात तो यह है कि शमशानघाट पर सी.सी.टी.वी. कैमरे भी लगाए है। 

शांति वन प्रबंधक कमेटी के अरुण स्वामी अत्री ने बताया कि कुवांरों तथा गर्भवतियों के संस्कार के समय कई परिजन खास तौर पर सावधानी बरतते है। कई बार तो प्रबंधक की सुरक्षा के बाद भी कई परिजन दीवाली के दिन खुद पहरा देने की जिद्द करते हैं।  परिजनो का तर्क है कि ऐसी परिस्थितियों में तात्रिंक अस्थियों को तंत्र के लिए उपयोग कर सकते है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News