8 दिन से नहीं हुआ मृतक किसान का संस्कार

punjabkesari.in Thursday, Nov 30, 2017 - 09:18 AM (IST)

बठिंडाः मंडी कलां के नौजवान भुपिन्दर सिंह की तरफ से थानेदार से तंग आकर बीते दिनों की गई खुदकुशी के मामले में मोड़ -रामपुरा में पड़ती लसाड़ा ड्रेन पर चल रहा धरना 8वें दिन में दाखिल हो गया परन्तु पंजाब सरकार के पास इस मसले की तरफ ध्यान देने का समय तक नहीं है। 


जिक्रयोग्य है कि 8 दिन से मृतक किसान की लाश रख परिवार इंसाफ की मांग कर रहा है। पंजाब सरकार एक मां के हौसले को परख रही है। मृतक नौजवान की मां सुखजीत कौर ने पहले अपने पुत्र भुपिन्दर सिंह को खेतों में काम के लिए मेहनत करते देखा और अब उसकी लाश को रुलता देख रही है। पिता दर्शन सिंह कहता है कि जो पुत्र की मौत के लिए ज़िम्मेदार हैं, उन पर केस दर्ज हो। 


बता दें गांव मंडी कलां के भुपिन्दर सिंह ने 20 नवंबर की रात को खुदकुशी कर ली थी। सुसाइड नोट में उसने एक ए.एस.आई. का नाम लिखा, जो उसे डरा धमका रहा था। वह घर से मां को यह कह कर गया कि सुबह नरमा मंडी ले कर जाएंगे लेकिन घर उसकी लाश लौटी। बेटे की मौत कारण पत्थर बनी मां इंसाफ के इंतजार में है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News