घनी धुंध के कारण घट रहे हैं हादसे, यातायात प्रभावित

punjabkesari.in Tuesday, Nov 07, 2017 - 08:36 AM (IST)

तपा मंडी(गर्ग, शाम): बरनाला-बठिंडा मुख्य मार्ग पर रात 12 बजे के करीब धुंध के बीच रामपुरा साइड से धान के भूसे का ट्रक धौल ट्राइडैंट की ओर जा रहा था। चालक अवतार सिंह पुत्र प्यारा सिंह के अनुसार जब वह ट्रक को पुल पर चढ़ाने लगा तो धुंध व ट्रक ओवरलोड होने के कारण सारा भूसा सड़क पर बिखर गया, जिससे यातायात प्रभावित हो गया।

इसी दौरान एक ट्रैक्टर-ट्राली भूचों से बरनाला की तरफ जा रही थी। जब चालक घटनास्थल से अपना वाहन बैक करने लगा तो उसका वाहन वरना कार से जा टकराया, जिसको चालक गुरविन्द्र सिंह पुत्र अमरजीत सिंह चला रहा था, जिन्हें गंभीर चोटें लगने के कारण अस्पताल में दाखिल करवाया गया। घटना का पता लगते ही तपा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर यातायात चालू करवाया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News