ठगी का नया पैंतरा,रेवडिय़ां लेने कमरे में गया दुकानदार तो मूंगफली लेकर फरार हुए जिप्सी सवार

punjabkesari.in Sunday, Jan 14, 2018 - 09:13 AM (IST)

सादिक (परमजीत):धुंध का फायदा उठाते हुए जिप्सी सवार 2 नौजवान एक गरीब दुकानदार से एक क्विंटल मूंगफली लेकर फरार हो गए। पीड़ित प्रवासी राकेश कुमार ने बताया कि वह सड़क किनारे बैठ कर मूंगफली, रेवडिय़ां, गज्जक बेचने का काम करता है।

सुबह के समय अच्छे कपड़े पहने 2 नौजवानों ने उसकी दुकान के आगे जिप्सी रोकी और एक क्विंटल मूंगफली खरीदने का कह कर रेट तय करने लगे। इसके बाद दुकानदार ने कहा कि मेरे पास बड़ा कांटा नहीं है सामने कबाडि़ए की दुकान पर तोल देता हूं, परंतु कबाडि़ए की दुकान बंद थी तो 33 किलो का गट्टा मुकाकर तीन गट्टे जिप्सी में रखवा लिए और फिर रेवडिय़ां दिखाने के लिए कहा, जिस पर उसने कहा कि पड़ोस की दुकान में पड़ी हैं, मैं लेकर आता हूं। 

जल्द रेवडिय़ां लाने को कह कर दोनों गाड़ी में बैठ गए 
जब वह दुकान में से रेवडिय़ां लेकर पहुंचा तो दोनों नौजवान करीब 8 हजार रुपए की मूंगफलियां लेकर फरार हो गए। पीड़ित राकेश ने रोते हुए बताया कि इस बार सीजन ठीक न लगने के कारण पहले ही मंदा चल रहा था और अब इस ठगी ने मेरी कमर तोड़ दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News