अमृतसर व तरनतारन में चल रहे पटवार स्कूलों का अचानक किया निरीक्षण

punjabkesari.in Wednesday, Nov 15, 2017 - 10:51 AM (IST)

अमृतसर (स.ह.) : पंजाब सरकार द्वारा भर्ती किए गए पटवारी उम्मीदवारों को ट्रेनिंग देने के उद्देश्य से चलाए जा रहे पटवार स्कूलों की अचानक चैकिंग की गई। इस दौरान जिला अमृतसर व तरनतारन में चल रहे पटवार स्कूलों में जालंधर से पहुंची पटवार स्कूल की प्रिंसीपल मैडम पिंकी देवी ने अपनी टीम के साथ इन दोनों स्कूलों की चैकिंग की। 

इस दौरान जिला तरनतारन के माल अधिकारी अरविंदरपाल सिंह, अमृतसर के माल अधिकारी मुकेश कुमार, पटवार स्कूल अमृतसर के प्रिं. दलजीत सिंह छीना, इंचार्ज जङ्क्षतदर शर्मा कानूनगो, हरमिंदर सिंह कानूनगो अमृतसर, तरनतारन के इंचार्ज सुरिंदर कुमार, बलविंद्र सिंह सदर कानूनगो, चरण सिंह कानूनगो, जसविंद्र सिंह कानूनगो टीचर भी विशेष रूप से शामिल थे। 

पिंकी देवी ने पटवारी उम्मीदवारों को लैंड रैवेन्यू से संबंधित सवाल-जवाब पूछे व उन्हें मेहनत व लगन से पढ़ाई करने को कहा। इसके अलावा पटवार स्कूलों के इंचार्जों को पटवारी उम्मीदवारों की पूरी हाजिरी यकीनी बनाए जाने के बारे में निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि जिन पटवारी उम्मीदवारों की हाजिरी कम हुई, उन्हें परीक्षा में बैठने में मुश्किल हो सकती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News