सिविल सर्जन कार्यालय व अस्पताल बने गंदगी के घर

punjabkesari.in Wednesday, Nov 01, 2017 - 07:57 AM (IST)

होशियारपुर (अश्विनी): पंजाब का स्वास्थ्य विभाग लोगों को स्वच्छ वातावरण में रहने के लिए प्रेरित करता है, लेकिन इसके अपने संस्थानों में किस तरह गंदगी फैली हुई है उसे देख कर यह बात सिद्ध होती है कि विभाग के अधिकारी उच्चाधिकारियों के निर्देश को टिच समझते हैं। 

सिविल सर्जन कार्यालय के बिल्कुल सामने गंदगी के ढेर इस बात का प्रत्यक्ष प्रमाण हैं कि सिविल सर्जन व कार्यालय में बैठे उच्चाधिकारियों को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि उनके आसपास का पर्यावरण कैसा है। लेबर पार्टी भारत व भारत जगाओ आंदोलन के प्रधान जय गोपाल धीमान, इकबाल सिंह, मनजिन्द्र कुमार आदि ने कहा कि सिविल सर्जन कार्यालय व सिविल अस्पताल आवारा पशुओं की चारागाह बना हुआ है। 

पंजाब राज्य मानवाधिकार आयोग के निर्देशों की भी न की परवाह
सिविल सर्जन कार्यालय के आसपास गंदगी के ढेर व लाखों रुपए खर्चने के बावजूद कचरा हुई अस्पताल की सड़क संबंधी पंजाब राज्य मानवाधिकार को कुछ समय पूर्व तस्वीरों सहित शिकायत की गई थी, आयोग ने डायरैक्टर हैल्थ एंड फैमिली वैल्फेयर से इस संबंध में रिपोर्ट भी मांगी लेकिन अधिकारियों ने आज तक इसका जवाब भी न दिया। 
 

Punjab Kesari