साऊदी में फंसी रीना की घर वापसी,मां ने वीडियो डाल लगाई थी गुहार

punjabkesari.in Friday, Nov 10, 2017 - 02:56 PM (IST)

नवांशहर(त्रिपाठी):  तीन महीने पहले फर्जी ट्रैवल एजैंटों द्वारा गढ़ी फहत खां की गुरबखश कौर और रानी  को मलेशिया भेजने की बजाय साऊदी अरब भेज दिया गया था। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की तरफ से इस मामले को ध्यान में लाने के बाद मां गुरबखश कौर कुछ दिन पहले अपने घर वापस पहुंच गई थी परन्तु बेटी  रानी का कुछ अता-पता नहीं लग रहा था। पारिवारिक सदस्यों की तरफ से  रीना रानी को घर वापस लाने के लिए काफी जद्दोजहद की जा रही थी। आखिर कार की जा रही कोशिशे रंग लगाई अौर अाज रीना नई दिल्ली एयरपोर्ट से अपने घर वापस लौट अाई।

  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News