सरकारी स्कूल से प्रिंटर व 5 एल.ई.डी. चोरी
punjabkesari.in Sunday, Jan 07, 2018 - 09:44 AM (IST)

समाना (अशोक): सरकारी हाई स्कूल गांव सहजपुर कलां से चोर 5 एल.ई.डी. और प्रिंटर चुरा ले गए।
स्कूल की मुख्याध्यापिका सुमीत भसीन ने पुलिस के पास दर्ज कराई गई शिकायत में कहा है कि कुछ दिन पहले चोर स्कूल का ताला तोड़ वहां पर रखा प्रिंटर और 5 एल.ई.डी. चुरा ले गए। पुलिस ने उक्त शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।