पति के डांट से गुस्साई पत्नी ने की जान देने की कोशिश

punjabkesari.in Tuesday, Dec 26, 2017 - 10:53 AM (IST)

समाना(शशिपाल): बेटी के बिस्तर से जमीन पर गिरने पर पति शंकर निवासी सरांपत्ती से पड़ी डांट से गुस्साई पत्नी मनजीत कौर (23) द्वारा जहरीला पदार्थ निगलकर आत्महत्या की कोशिश किए जाने का मामला सामने आया है। 

पति द्वारा पत्नी को गंभीर स्थिति में उपचार हेतु सिविल अस्पताल लाया गया। इस संबंध में सिटी पुलिस प्रमुख करनैल सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News