होली पर्व के चलते नॉर्दर्न रेलवे की 14 ट्रेनें बहाल, 6 का बढ़ाया रूट

punjabkesari.in Wednesday, Feb 26, 2020 - 10:32 AM (IST)

लुधियाना: होली पर्व को लेकर यात्रियों की परेशानी कम करने के लिए नार्दर्न रेलवे की तरफ से 14 ट्रेनों को बहाल किया गया है और 6 ट्रेनों का रूट बढ़ाया गया है, जोकि 1 मार्च से चलनी शुरू हो जाएंगी। 

गौर रहे कि है कि धुंध व कोहरे को देखते हुए नार्दर्न रेलवे की तरफ से 22 ट्रेनों को रद्द किया गया था जिनकी अवधि बढ़ा कर 30 मार्च कर दी गई थी लेकिन मिली जानकारी के अनुसार होली पर्व को देखते हुए इनमें कुछ ट्रेनों को 1 मार्च से चलाने की घोषणा की गई है।  जिन ट्रेनों को चलाया जा रहा है उनमें श्री गंगानगर-जम्मू तवी अप-डाऊन, अजमेर-अमृतसर एक्सप्रैस अप-डाऊन, हटिया से अमृतसर झारखंड स्वर्ण जयंती अप-डाऊन, आनंद बिहार से सतंरागची एक्सप्रैस अप-डाऊन, बस्ती से गोरखपुर एक्सप्रैस अप-डाऊन, अंबाला बरौनी एक्सप्रैस अप-डाऊन, अमृतसर सियालदाह एक्सप्रैस अप-डाऊन, जम्मू तवी कलकत्ता एक्सप्रैस अप-डाऊन, हावड़ा देहरादून एक्सप्रैस अप-डाऊन, सियालदाह अजमेर एक्सप्रैस अप-डाऊन शामिल हैं।

जिन गाडिय़ों का रूट बढ़ाया गया है उनमें हावड़ा अमृतसर एक्सप्रैस अमृतसर मेल, राजिंदरा नगर न्यू दिल्ली सम्पूर्ण क्रांति, जय नगर दिल्ली स्वतंत्र सेनानी, दरभंगा अमृतसर जन नायक एक्सप्रैस, मुज्जफरपुर आनंदबिहार टर्मिनल सम्पर्क क्राति, नार्थ ईस्ट कमाख्या आनंद बिहार टर्मिनल एक्सप्रैस शामिल हैं।

Vatika