डेंगू से 15 वर्षीय लड़की की मौत

punjabkesari.in Wednesday, Nov 20, 2019 - 10:49 AM (IST)

लुधियाना(सहगल): महानगर में डेंगू के प्रकोप के चलते गत दिवस एक 15 वर्षीय लड़की  की  मौत हो गई। उक्त मरीज राधीति गुलाटी को गंभीर हालत में 16 नवम्बर को दयानंद अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

मृतका बस्ती अब्दुल्लापुर क्षेत्र की रहने वाली थी। उसे गंभीर हालत में पहले मॉडल टाऊन स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत और बिगड़ गई। कल डेंगू के कारण मरीज की हालत काफी गंभीर हो गई और उसने दम तोड़ दिया। विशेषज्ञों का कहना है कि सर्दी बढऩे के बावजूद डेंगू का प्रकोप निरंतर बना हुआ है जिसके चलते 2 दर्जन से अधिक लोगों की शहर में मौत हो चुकी है लेकिन स्वास्थ्य विभाग द्वारा डेंगू के मरीजों की संख्या की न तो सही रिपोर्टिंग की जा रही है और न ही उन्हें सार्वजनिक किया जा रहा है। दूसरी ओर राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने पंजाब के सभी जिलों में 2900 से अधिक मरीजों में डेंगू की पुष्टि की है जबकि करीब इतने ही मामले मरीज शहर के एक अस्पताल से सामने आ चुके हैं।

Vatika