ह्यूमैनिटी के लिए दौड़े 17 हजार शहरवासी

punjabkesari.in Monday, Mar 26, 2018 - 01:27 PM (IST)

लुधियाना (मीनू): खालसा एड की ओर से 5 किलोमीटर रन वॉक रन फॉर  ह्यूूमैनिटी के आयोजन में दिल दिमाग और शरीर की तंदरुस्ती के लिए शहरवासी दौड़े। इस दौड़ में करीब 17 हजार शहरवासियों ने हिस्सा लिया।लेयर्स वैली से रन स्टार्ट की गई और वहीं आकर खत्म हुई।

रन को 107 वर्षीय फौजा सिंह ने हरी झंडी दी। रविवार की सुबह 6 से 8.30 बजे तक शहरवासी ने रन वॉक की। उन्होंने खुद का लाइफ स्टाइल चेंज कर रोजाना वॉक करने का प्रण किया और कहा कि वे हैल्दी जीवन के लिए खुद भी दौड़ेंगे और दूसरों को भी प्रोत्साहित करेंगे। खालसा एड के सी.ई.ओ. रवि सिंह ने कहा कि इस रन में विभिन्न संस्थाओं एकनूर सेवा केंद्र, इनीशिएटर ऑफ चेंज, रहसास सेवा सोसाइटी, बेसिकस ऑफ सिखी, एको सिख, सनशाइन यूथ क्लब, परवाज एन.जी.ओ., नादर प्रोडक्शंस, बाबा मुकंद सिंह ह्यूमन वैल्फेयर, इंटरनैशनल सिख आर्गेनाइजेशन, मुस्लिम फैडरेशन पंजाब, गुरमत ज्ञान मिशनरी कॉलेज, सुकृत ट्रस्ट, लुधियाना पैडलर्स क्लब, ब्लड लाइन आर्गेनाइजेशन, ऑल लेडीज लीग, प्रोफैशनल्ज, कार्पोरेट घरानों, स्टूडैंट्स व महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। 

Punjab Kesari