डायरिया से 17 वर्षीय युवक की मौत, 15 मरीज आए सामने

punjabkesari.in Saturday, Jul 21, 2018 - 11:17 AM (IST)

लुधियाना(सहगल) : जवद्दी क्षेत्र में स्थित एक वेहड़े में डायरिया से सुधीर (17) की मौत हो गई। युवक पिछले 3-4 दिन से डायरिया से पीड़ित था। आज उसकी हालत गंभीर होने पर उसे अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।

मृतक की 18 वर्षीय बहन सुधा की हालत भी गंभीर बताई जाती है। इलाका निवासियों का कहना है कि पिछले 15 दिन से इलाके में गंदा पानी आ रहा है, जिसकी शिकायत इलाका पार्षद व निगम कार्यालय में भी की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इस क्षेत्र में 15 के करीब डायरिया के मरीज सामने आए हैं। इनमें से 7 मरीज सिविल अस्पताल में उपचार करवाने पहुंचे।सेहत विभाग की टीम ने आज प्रभावित इलाकों का दौरा किया और क्लोरीन की गोलियां बांटीं।

सेहत कर्मियों का कहना था कि इलाके में गंदा पानी आ रहा है। जिला एपिडिमालॉजिस्ट डा. रमेश भगत ने बताया कि पेयजल के 4 सैम्पलों की जांच के लिए लैब भेजा गया है तथा निगम अधिकारियों को इलाके में साफ पेयजल के टैंकर भेजने को कहा गया है। मरीजों में 1 वर्ष का ब"ाा गोल्डी व 5 वर्षीय निधि की हालत भी गंभीर बताई जा रही है।

Punjab Kesari