लुधियाना में स्वाइन फ्लू ने दी दस्तक, से 2 मरीजों की मौत

punjabkesari.in Tuesday, Jan 22, 2019 - 02:40 PM (IST)

लुधियाना: महानगर में स्वाइन फ्लू के मरीजों की संख्या निरंतर बढ़ती जा रही है। आज 2 मरीजों की मौत हो गई। आज  कुमकलां के रहने वाले एक 34 वर्षीय मरीज की दयानंद अस्पताल में मौत हो गई। महानगर के अस्पतालों में अब तक स्वाइन फ्लू के 75 मरीज सामने आ चुके हैं। इनमें 32 मरीज लुधियाना के थे, जिसमें 19 मरीजों में स्वाइन फ्लू पॉजीटिव आया। स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार अब तक 7 मरीजों की स्वाइन फ्लू से मौत हो चुकी है। इनमें से 5 मरीज जिला लुधियाना के रहने वाले थे।

अस्पताल नहीं कर रहे सही रिपोर्टिंग
महानगर के कई अस्पताल स्वाइन फ्लू के मामले में सही रिपोॢटग नहीं कर रहे, जिससे स्वाइन फ्लू के सही आंकलन में देरी हो जाती है। कुछ दिन पहले नोडल अफसरों की मीटिंग में सिविल सर्जन भी यह मुद्दा उठा चुके हैं और निजि अस्पतालों के नोडल अफसरों को सही रिपोर्टिंग की चेतावनी दे चुके हैं।


विभाग ने नहीं की मरीज के स्वाइन फ्लू से हुई मौत की पुष्टि  
वहीं शहर के एक नीजि अस्पताल में 40 वर्षीय व्यक्ति की स्वाइन फ्लू से मौत हो गई। मृतक जवदी का रहने वाला था। डाक्टरों ने उसे स्वाइन फ्लू का सदिग्ध मरीज बताया। हालांकि सेहत विभाग ने अभी इस मरीज के स्वाइन फ्लू से हुई मौत की पुष्टि नहीं की है। 

Vatika