आर्थिक तंगी के चलते 9वीं के 2 छात्र स्कूल से बंक मार कर चुराने लगे वाहन

punjabkesari.in Tuesday, Feb 19, 2019 - 01:16 PM (IST)

लुधियाना(ऋषि): आर्थिक तंगी के चलते 9वीं कक्षा के 2 छात्र स्कूल से बंक मारकर वाहन चुराने लग पड़े। दोनों की तरफ से 2 महीने में 3 बाइक्स और 1 एक्टिवा चुराई गई। पुलिस ने इनके पास से चोरीशुदा वाहन व मास्टर-की बरामद कर थाना डिवीजन नं. 8 में केस दर्ज कर जांच शुरू की है। पुलिस के अनुसार दोनों चोर नाबालिग हैं।

पत्रकार सम्मेलन के दौरान जानकारी देते हुए ए.सी.पी. सिविल लाइन सरताज सिंह और थाना प्रभारी इंस्पैक्टर मोहन लाल ने बताया कि पकड़े गए दोनों नाबालिग आरोपी थाना पी.ए.यू. के इलाके के रहने वाले हैं और पास में ही स्थित स्कूल में एक साथ पढ़ते हैं। 

पुलिस ने सूचना के आधार पर इन्हें रघबाग के पास से तब गिरफ्तार किया, जब वह बिना नंबर प्लेट की चोरीशुदा बाइक पर किसी और बाइक को चुराने के लिए जा रहे थे। पुलिस के अनुसार जांच दौरान सामने आया कि इनके पास एक मास्टर-की है, जिसकी मदद से यह चंद मिनटों में बाइक और एक्टिवा का लॉक खोलकर चुरा ले जाते थे।

Vatika