ओम उद्योग में चोरी करने वाले 3 काबू

punjabkesari.in Friday, Sep 14, 2018 - 02:52 PM (IST)

लुधियाना (ऋषि): 10 दिन पहले थाना कूमकलां के इलाके ओम उद्योग में हुई चोरी की वारदात को सी.आई.ए.-2 की पुलिस ने हल कर लिया है। 

पुलिस ने गिरोह के 3 सदस्यों को मोती नगर के पास से बुधवार को तब गिरफ्तार किया जब वह किसी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे थे, जबकि उसके 2 साथी पुलिस को चकमा देकर भाग निकले। पुलिस ने सभी के खिलाफ थाना मोती नगर में केस दर्ज किया है। 

प्रभारी इंस्पैक्टर राजेश शर्मा ने बताया कि सभी आरोपियों की आयु 20 से 25 वर्ष के मध्य है और सभी के खिलाफ 10 के करीब मामले दर्ज हैं। पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि उक्त फैक्टरी में उन्होंने चोरी की थी। वह 2 दिन लगातार फैक्टरी और साथ बने गोदाम में गए थे और ग्रिल तोड़कर अंदर दाखिल हुए थे। सामान चुराकर वह छोटे हाथी में लेकर फरार हुए थे। पुलिस ने उनके पास से चोरी किया गया सामान बरामद किया है। आरोपियों को अदालत में पेश कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर गहनता से पूछताछ की जा रही है। 
 

Vatika