सेंट्रल जेल में विदेशी नस्ल के 3 DOG तैनात, सुंघकर बताएंगे कि किसके पास है मोबाइल?

punjabkesari.in Saturday, Aug 06, 2022 - 02:46 PM (IST)

लुधियाना(स्याल): ताजपुर रोड की सेंट्रल जेल से समय-समय पर सर्च अभियानों के दौरान कैदियों /हवालातियों के अतिरिक्त लावारिस हालत में मिलने वाले मोबाइल नशा व अन्य प्रकार के वर्जित समान के लगातार बरामद होने से जेल प्रशासन की उच्चअधिकारियों के समक्ष  सुरक्षा कार्यप्रणाली के ठोस दावों को लेकर प्रति बहुत किरकिरी हो रही थी ।

इसी को मद्देनजर रखते हुए जेल विभाग ने उचित निर्णय लेते हुए लुधियाना की सेंट्रल जेल में तीन विदेशी नस्ल के कुत्तों की तैनाती कर दी उक्त डॉग की तैनाती से ट्रायल शुरू हो गया है। उक्त डॉग जेल में आने वाले नए बंदियों के अलावा जेल की विभिन्न बैंरको सर्च किया करेंगे यह डॉग बेल्जियन मैलिनोइस नस्ल के हैं। ज्ञात रहे कि पंजाब की जेलों में 2500 के लगभग की संख्या में  मोबाइल बरामद हो चुके हैं, जिसके चलते जेल विभाग मोबाइल की गतिविधियों को जेलों में रोकने के लिए ठोस कदम उठा रहा है।

Content Writer

Vatika