हाईवे पर लूटपाट करने वाले गिरोह के 6 आरोपी गिरफ्तार

punjabkesari.in Saturday, Sep 14, 2019 - 12:22 PM (IST)

फिल्लौर(भाखड़ी): जिला जालंधर देहाती पुलिस के सी.आई.ए. स्टाफ  फिल्लौर विंग ने हाईवे पर पिस्तौल के बल पर लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले सबसे बड़े गिरोह के 6 लुटेरों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से 2 ट्रक, 3 कारें, 2 पिस्तौल, 4 मैगजीन व 50 रौंद बरामद किए हैं। नौनिहाल सिंह आई.जी. जालंधर पुलिस रेंज व नवजोत सिंह माहल एस.एस.पी. जालंधर पुलिस देहाती के निर्देशों अनुसार सर्बजीत सिंह पुलिस कप्तान इन्वैस्टीगेशन के योग्य नेतृत्व में समाज विरोधी तत्वों के विरुद्ध चलाई जा रही विशेष मुहिम में इंस्पैक्टर शिव कुमार व एस.आई. निर्मल सिंह सी.आई.ए. स्टाफ  जालंधर देहाती ने इस गिरोह को पकडऩे में उपलब्धि हासिल की है। 

नवजोत सिंह माहल एस.एस.पी. जालंधर देहाती ने बताया कि 11 सितम्बर को करीब 5:30 बजे शाम को एस.आई. निर्मल सिंह, एस.आई. बख्शीश सिंह व अन्य पुलिस कर्मचारियों सहित फिल्लौर सतलुज दरिया के नजदीक बने हाईटैक नाके पर मौजूद थे। तब उन्हें जानकारी मिली कि हरप्रीत सिंह उर्फ  हैप्पी पुत्र स्वर्ण सिंह निवासी जिंदावाला थाना हरिके, गुरप्रीत सिंह उर्फ  गोपी पुत्र गुरविंद्र सिंह निवासी हरिके, विक्रमजीत सिंह उर्फ  विक्की पुत्र अवतार सिंह निवासी थाना भिखीविंड, साजनप्रीत सिंह उर्फ  साजन पुत्र बलेदव सिंह निवासी सुल्तानविंड जिला अमृतसर, जगप्रीत सिंह उर्फ  लल्ला पुत्र जागीर सिंह निवासी सुल्तानविंड, अवतार सिंह उर्फ  लडू पुत्र बलदेव सिंह थाना मजीठा ने आपस में मिलकर एक गिरोह बनाया हुआ है। ज्ञात रहे कि हरप्रीत सिंह, गुरप्रीत सिंह तथा विक्रमजीत सिंह जिला तरनतारन अदालत में से पेशी के दौरान 12 जून को पुलिस हिरासत से भाग गए थे। ये सभी हाईवे पर पिस्तौल के बल पर गाडिय़ां छीनकर आगे बेचने में काफी सरगरम चल रहे थे। इसी दिन पुलिस चैकिंग दौरान करीब 8 बजे रात को एक बड़ी सफलता पुलिस के हाथ लगी है जब एक घोड़ा ट्रक बिना नंबर के ही जालंधर की तरफ  से आ रहा था जिसको रोक कर ड्राइवर को ट्रक से उतार कर उसका नाम पूछा तो उसने पुलिस को अपना नाम हरप्रीत सिंह उर्फ  हैप्पी बताया जिसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक देसी पिस्तौल 32 बोर व 30 जिंदा कारतूस बरामद हुए।

इसी दौरान एक अन्य ट्रक जो गोराया की तरफ  से आ रहा था को रोककर चालक से नाम-पता पूछा तो उसने अपना नाम गुरप्रीत सिंह उर्फ  गोपी बताया। उसके कब्जे से 1 देसी पिस्तौल 32 बोर व 20 कारतूस बरामद हुए हैं। इसके पीछे-पीछे 3 कारें भी आ रही थीं जिनके चालकों ने पुलिस पार्टी की भनक लगते ही कार दौड़ाने की कोशिश की, परंतु पुलिस पार्टी ने उनका पीछा कर काबू कर लिया। बिना नंबर आई-20 कार, जिसके ड्राइवर ने अपना नाम जगप्रीत सिंह उर्फ  लल्ला तथा अन्य स्विफ्ट कारों (नंबर पी.बी.65.वाई. 9738) में सवार चालक ने अपना नाम विक्रमजीत सिंह उर्फ  विक्की व दूसरी स्विफ्ट गाड़ी (नंबर पी.बी.46.यू. 1318) में सवार चालक ने अपना नाम साजनप्रीत सिंह उर्फ  साजन तथा उसके साथ वाली सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम अवकाश सिंह उर्फ  लडू बताया जो कि इन गाडिय़ों के संबंधित कोई भी दस्तावेज पुलिस के समक्ष पेश नहीं कर पाए। पुलिस द्वारा इन वाहनों को कब्जे में लेकर आरोपियों विरुद्ध मुकद्दमा नंबर 321 तिथि 11 सितम्बर धारा 392/395/379बी/420/468/471/474/411/25 असला एक्ट अधीन थाना फिल्लौर में केस दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने उन्हें अदालत में पेश कर 4 दिन का पुलिस रिमांड भी लिया है। 
 

Vatika