AAP वर्करों ने रोष प्रदर्शन करके कैप्टन सरकार खिलाफ की जोरदार नारेबाजी

punjabkesari.in Monday, Aug 03, 2020 - 03:27 PM (IST)

लुधियाना (सलूजा): आम आदमी पार्टी के सैट्रल जोन के इंचार्ज सीए सुरेश गोयल की अगवाई में वर्करो ने तरनतारन व बटाला में जहरीली शराब पीने से 104 लोगो के मौत के मूंह में चले जाने पर कैप्टन सरकार खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए रोष प्रदर्शन किया। सुरेश गोयल व विजय मोरया ने रोष प्रदर्शन को सम्बोधित करते हुए मुख्य मंत्री पंजाब कैप्टन अमरिंदर सिंह से पुछा कि आपने तों सत्ता संभालने से पहले यह बड़े बड़े ऐलान किए कि पंजाब में से नशां खत्म कर दूंगा। अब यह नशां व शराब माफिया कहां से एक बार फिर से पंजाब में भारी हो गया। 

उन्होंने कहा कि जब भी पंजाब में कहीं पर कोई बड़ी घटना घट जाती है तों सरकार व प्रशासन जागता है। अब रोजाना ही नशां व शराब बेचने वालो की गिरफ्तारियां की जा रही है। इससे एक बात तों साफ हो गई कि सरकार व पुलिस को इस बात की पूरी जानकारी है कि किस किस जगह पर नशां बिकता है और कहां कहां पर शराब माफिया शराब तैयार करवा कर बेचता है। उन्होंने कहा कि जहरीली शराब पीने से इतने लोगो के घर उजड़ गए। उसके लिए कौन जिम्मेवार है। कुछ लोगो को सस्पेंड कर देने से क्यां होगा। मरने वाले तों अब वापिस नहीं आएगे। डा सतवरग गिल,लाडी शर्मा,हरजीत सिंह,उदयवान राणा,रमेश अग्रवाल,तशित गुप्ता व मनजीत सिंह आदि ने इस सारे मामले की सीबीआई से जांच करवाने की मांग की ताकि सच्चाई सामने आ सके।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News