आप ने की कैप्टन सरकार के 3 वर्ष के कार्यकाल की समीक्षा, झूठे लारों से पंजाब का भला नहीं होने वाला

punjabkesari.in Wednesday, Mar 18, 2020 - 04:57 PM (IST)

लुधियाना(सलूजा): आम आदमी पार्टी ने कैप्टन अमरिंदर सिंह की अगवाई वाली पंजाब सरकार के 3 वर्ष के कार्यकाल पर चर्चा व समीक्षा करने हेतु आज हलका आत्म नगर के इंचार्ज रविंदरपाल सिंह पाली की प्रधानगी में मीटिंग हुई। पाली ने मीटिंग को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज से तीन वर्ष पहले जब कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब की सत्ता संभाली तो उस समय पंजाब के नौजवानों व किसानों समेत हर वर्ग के साथ ढेर सारे वायदे किए थे। लेकिन आज तक न तो नौजवानों को नौकरी मिली व न ही स्मार्टफोन मिला। न ही किसानों का कर्जा माफ हो सका। न ही पंजाब नशा मुक्त हो सका। आज भी पंजाब में नौजवान नशे की वजह से मर रहे हैं। किसान कर्जे की पंड भारी होने से हर रोज ही खुदखुशियां करने को मजबूर है। 

पाली ने कहा कि आज पंजाब के लोगों को देश के अन्य राज्य की तुलना में बिजली कई गुणा मंहगी मिल रही है। इंडस्ट्री को 5 रूपए बिजली देने की घोषणा करने के बावजूद इस पर भी अमल नहीं हो सका। पंजाब का उद्योग संकटमयी दौर मेंं से गुजर रहा है। जिसके चलते बहुत से उद्यौगिक यूनिट बंद हो गई है और कई यूनिट पड़ोसी राज्यों में शिफ्ट हो चुके हैं। जिससे बेरोजगारी में ही इजाफा हुआ है। उन्होंने कहा कि केवल झूठे वायदे या ऐलान से पंजाब का भला नहीं होने वाला। रब्ब के वास्ते अब तो पंजाब के लोगोंं को गुमराह करना बंद कर दो कैप्टन साहिब। इस मीटिंग में बलदेव सिंह, मास्टर हरी सिंह, नरिंदर मोदगिल, शरणपाल सिंह, गुरदीप सिंह, बरिंदर सिंह, चहिल सिंह आदि शामिल हुए। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News