मां वैष्णो देवी के दर्शन कर वापस लौट रहे श्रद्धालुओं के साथ हुआ बड़ा हादसा, 22 घायल

punjabkesari.in Sunday, Apr 29, 2018 - 10:37 AM (IST)

लुधियाना(ऋषि): मां वैष्णो देवी के दर्शन कर वापस जा रहे श्रद्धालुओं की गाड़ी शनिवार तड़के लुधियाना-दिल्ली नैशनल हाईवे पर शेरपुर चौक के पास डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे का कारण गाड़ी के ड्राइवर की झपकी लगना बना। हादसे में ड्राइवर, महिलाएं, बच्चों सहित 22 लोग घायल हो गया। जिन्हें सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। जहां सभी की हालत स्थिर बताई जा रही है।


घायल प्रजापत ने बताया कि वह और ड्राइवर गब्बी राजस्थान के रहने वाले हैं  जबकि अन्य घायल तहसील नगर के गांव पिपलों, जिला भरतपुर के निवासी हैं। वे सभी लोग मां वैष्णो देवी के दर्शनों के लिए गए थे। शनिवार सुबह वापस लौटते समय अचानक डिवाइडर से टकरा गाड़ी पलट गई। घायलों की पहचान सुरेश (27), प्रतीक (5), गोपी राम (37), फूलवती (42), राधे श्याम (22), रेणु कुमारी (20), रामवती (65), गुड्डी (26), सोमवती (65), हेमलता (25), मांगे लाल (30), लल्लू राम (66), रजनी (45), फूल सिंह (46), केसर (70), रमेश (25), अमन (6), नितिन (8), कमल (8) और प्रदीप (12) के रूप में हुई है।  

Punjab Kesari