इलैक्ट्रिक इंजन रेल पटरी से उतरा, 7 घंटे बाद हुआ रीरेल

punjabkesari.in Wednesday, Apr 24, 2019 - 11:08 AM (IST)

लुधियाना (सलूजा): रेलवे के इलैक्ट्रिक शैड में आज इलैक्ट्रिक इंजन रेल पटरी से रात के लगभग 3.30 बजे उतरने से शैड में यातायात ठप्प होकर रह गया। किसी तरह का कोई नुक्सान नहीं हुआ। 

यहां पर यह बता देें कि शैड में इंजन के डीरेल होने की वजह से रेल गाडिय़ों के आने जाने में किसी तरह की कोई रूकावट पैदा नहीं हुई, बल्कि रूटीन के मुताबिक गाडिय़ां चलती रहीं। जानकारी के अनुसार इस डीरेल हुए इंजन को लगभग 7 घंटे के बाद क्रेन की मदद से रीरेल कर लिया गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Related News