18 टायरी ट्राला फ्लाईओवर पर हुआ बेकाबू, ड्राइवर व राहगीर बाल-बाल बचे

punjabkesari.in Tuesday, May 21, 2019 - 10:27 AM (IST)

लुधियाना(सलूजा): लुधियाना फोकल प्वाइंट से बठिंडा की तरफ जा रहा 18 टायरी ट्राला देर रात उस समय हादसे का शिकार हो गया जब वह यहां के गिल रोड फ्लाई ओवर पर ओवर स्पीड के चलते बेकाबू होकर दूसरी तरफ घूम गया। ड्राइवर व राहगीर बाल-बाल बच गए। 

जानकारी के अनुसार हिमाचल का रहने वाला विक्की कुमार लोहे की चादरों से लोडिड ट्राले को लेकर ’यों ही देर रात बङ्क्षठडा के लिए रवाना हुआ तो गिल रोड फ्लाई ओवर पर तेज गति के चलते ट्राला बेकाबू होकर एक पोल से जा टकराया और घूम गया, जिससे ट्राले में लदी लोहे की चादरें फ्लाई ओवर पर गिर गईं।

इससे यातायात जाम हो गया। बता दें कि जब यह ट्राला बेकाबू हुआ तो उस समय ट्राले के पास से कोई वाहन नहीं गुजर रहा था, नहीं तो जानी-माली नुक्सान हो सकता था। यह भी पता चला है कि ट्राला चालक नशे में था।घटना की सूचना मिलते ही पी.सी.आर. के जवान घटनास्थल पर पहुंच गए। उन्होंने सबसे पहले ड्राइवर को पूछताछ हेतु हिरासत में ले लिया और जाम ट्रैफिक को डायवर्ट करवाकर यातायात को नार्मल करने का प्रयास किया।  

Vatika