बच्चों को बचाने के चक्कर में टैम्पो बुड्ढे नाले में पलटा

punjabkesari.in Sunday, Jun 24, 2018 - 11:12 AM (IST)

लुधियाना(महेश): हैबोवाल कलां के लोर्ड महावीर कालेज के निकट शनिवार बाद दोपहर बच्चों को बचाने के चक्कर में एक टैम्पो बुड्ढे नाला में पलट गया, जिसमें ड्राइवर बाल-बाल बच गया। आसपास खड़े लोगों ने तत्काल हरकत में आते हुए ड्राइवर को सकुशल बाहर निकाल लिया। उसे मामूली खरोंचें आई हैं। करीब 3 घंटे बाद क्रेन बुलाकर टैम्पो को बाहर निकाला गया।

ड्राइवर चरणजीत ने बताया कि वह बाद दोपहर करीब 4 बजे लाडोवाल से पंजाब कृषि विश्वविद्यालय की तरफ जा रहा था। जब वह कूड़े के डम्प के पास पहुंचा तो सामने से कूड़े से भरा हुए एक टिप्पर आ गया जिस कारण रास्ता छोटा पड़ गया। उसने किसी तरह से साइड से आटो निकालने की कोशिश की तो टैम्पो के सामने बच्चे आ गए। जिन्हें बचाते वक्त उसका टैम्पो पलटी खाता हुआ बुड्ढा नाला में जा गिरा। 
मामले का पता चलते आसपास खड़े ट्रैक्टर-ट्राली चालक व रेहड़े वाले हरकत में आ गए। जिन्होंने एक बांस की मदद से चरणजीत को खींच कर बाहर निकाला। चरणजीत एल्केम नामक कंपनी का आटो चलाता है। उधर घटना की सूचना पाकर इलाका पुलिस मौके पर पहुंची। शाम करीब 7 बजे टैम्पो को बाहर निकला गया। 

swetha