प्रापर्टी टैक्स, पानी और सीवरेज के बिल न देने वालों पर होगी कार्यवाही

punjabkesari.in Sunday, Jun 21, 2020 - 09:10 AM (IST)

लुधियाना(हितेश): नगर निगम द्वारा बिजली कनैक्शनों के जरिये नाजायज इमारतों के इलावा प्रापर्टी टैक्स, पानी और सीवरेज के बिल न देने वालों को पकड़ने की योजना बनाई गई है। बता दें कि नगर निगम द्वारा पावरकॉम से नए बिजली कनैक्शनों की जो लिस्ट हासिल की गई है, उसके मुकाबले नक्शे के पास करने और नाजायज निर्माणों के आरोप में पाए गए चालान के आंकड़ें काफी कम है।

इसके मद्देनजर नगर निगम की ओर से बिजली कनैक्शनों की डिटेल के आधार पर इमारतों की चैकिंग का प्रस्ताव कमिश्नर प्रदीप सभ्रवाल के सामने पेश किया गया, जिन्होंने इस पैटर्न में नाजायज इमारतों के इलावा प्रापर्टी टैक्स, पानी और सीवरेज के बिल न देने वालों की चैकिंग करने का पहलू भी शामिल करने के निर्देश दिए हैं, जिसे लेकर जोन वाइस डाटा तैयार करके रिपोर्ट देने के लिए इमारत ब्रांच, ओ. एंड एम सैल और प्रापर्टी टैक्स ब्रांच के अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Recommended News

Related News