लोकसभा चुनाव : शहर में कोड ऑफ कंडक्ट के चलते उठाया जा रहा यह कदम

punjabkesari.in Friday, Mar 22, 2024 - 12:01 PM (IST)

लुधियाना (हितेश): लोकसभा चुनाव के लिए कोड ऑफ कन्डक्ट लागू होने के साथ ही कैश की मूवमेंट को लेकर चुनाव आयोग द्वारा लिमिट फिक्स कर दी गई है जिसके बाद पहले मामले में लुधियाना देहाती पुलिस द्वारा सिद्धवा बेट एरिया में 40 लाख से ज्यादा की रिकवरी की गई है, जिन लोगों ने पहले पुलिस का नाका तोड़ा और फिर गाड़ी छोडकर भाग गए। इस तरह के मामलों में फैसला लेने के लिए डी सी साक्षी साहनी द्वारा ए डी सी रूरल डिवेलपमेंट की अगुवाई में कमेटी का गठन किया गया है जिसमें अकाउंट-आडिट विभाग के अधिकारियों के साथ खजाना ऑफिसर को भी शामिल किया गया है।

यह कमेटी पुलिस या फ्लाइंग स्क्वायड द्वारा पकड़े जाने वाले कैश से संबंधित हर केस की क्रॉस चेकिंग करेगी कि उसका किसी सियासी पार्टी, उम्मीदवार के साथ लिंक है या नहीं। इस संबंध में जारी ऑर्डर में डी सी ने साफ किया है कि कोड ऑफ कन्डक्ट लागू होने के दौरान कैश की रिकवरी को लेकर यह यकीनी बनाया जाए कि लोगों को बिना वजह परेशानी नहीं होनी चाहिए
जिसके लिए कैश को चुनाव आयोग की गाइड लाइन के मुताबिक जब्त या रिलीज करने को लेकर कमेटी को बाकायदा स्पीकिंग ऑर्डर जारी करना होगा

लोग अपना रहे हैं कई तरह के हथकंडे

कोड ऑफ कन्डक्ट लागू होने के बाद कैश की मूवमेंट को लेकर चुनाव आयोग द्वारा लिमिट फिक्स करने के मद्देनजर लोग कई तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। इनमें आम तौर पर तो देनदारो द्वारा कैश लेकर चलने में रिस्क होने का बहाना बनाया जा रहा है लेकिन जो लोग खुद कैश कलेक्शन की हामी भर रहे हैं, वो टु व्हीलर, ई रिक्शा, टेंपो या बस का इस्तेमाल करने के अलावा मेन रोड की बजाय साथ लगती गलियों का रास्ता अपना रहे हैं। यहां तक कि कुछ लोग यह चेक करने के लिए फोन काल ऑन करके अपनी गाड़ी के आगे दूसरा वाहन लेकर चल रहे हैं कि पुलिस का नाका तो नहीं लगा हुआ ।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 

News Editor

Urmila