फायर ब्रिगेड विंग में शामिल होगा एडवांस रेस्क्यू यूनिट

punjabkesari.in Friday, Jul 08, 2022 - 03:03 PM (IST)

लुधियाना (हितेश): महानगर की फायर ब्रिगेड विंग में संसाधनो की कमी पूरी होने जा रही है। जिसके तहत नगर निगम द्वारा स्मार्ट सिटी मिशन के फंड में से फायर ब्रिगेड के बेड़े में 10 नई गाड़ियां शामिल करने का फैसला किया गया है। इनमें आगजनी की बड़ी घटनाओं के दौरान आने वाली दिक्कतों का समाधान करने के लिए से निपटने के लिए एडवांस रेस्क्यू यूनिट भी लिया गया है। जिसमें जनरेटर, लाइटिंग, लोहे का कटर, मलबे की लिफ्टिंग व गैस निकालने की व्यवस्था होगी। इन यूनिटों की इंस्पेक्शन करने के लिए नगर निगम द्वारा अधिकारियों की टीम भेजी गई है, जिनकी रिपोर्ट के आधार पर अगले हफ्ते से फायर ब्रिगेड की गाड़ियों की डिलीवरी होनी शुरू हो जाएगी। 

 

इन गाड़ियों की भी होगी डिलिवरी
 

- 2500 लीटर केपेस्टी के 3 मिनी फायर ब्रिगेड
- 5000 लीटर केपेस्टी के 3 अल्ट्रा फायर ब्रिगेड

 

ज्यादा वाटर स्टोरेज व प्रेशर वाला टेंकर भी आया

आम तौर पर आगजनी की घटनाओ के दौरान पानी की रिफिलिंग की समस्या आती है जिसके मद्देनजर नगर निगम द्वारा अब 12000 लीटर केपेस्टी वाला यूनिट लिया गया है जिसके पानी का प्रेशर ज्यादा आग या ऊंची बिल्डिंग में आगजनी पर काबु करने के लिए काफी ज्यादा है

 

Content Writer

Vatika