त्यौहारी सीजन में सप्लाई के लिए लाई 95 पेटी अवैध शराब बरामद

punjabkesari.in Thursday, Oct 17, 2019 - 10:44 PM (IST)

साहनेवाल, कोहाड़ा (जगरुप): अन्य राज्यों से अलग-अलग ब्रांड की सस्ती शराब लिया कर कूमकलां व इसके आसपास के इलाकों में महंगे दाम पर बेचने वाले शराब तस्करों के खिलाफ कूमकलां पुलिल ने बड़ी कार्रवाई करते हुए, जहां एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। वहीं उक्त शराब तस्करों द्वारा स्टोर की गई भारी मात्रा में शराब व कच्चा लाहन व तीन कारें कब्जे में ली हैं। 

इस संबधी आयोजित प्रैस काॅन्फ्रैंस दौरान जानकारी देते हुए ए.डी.सी.पी. सचिन गुप्ता व ए.सी.पी. वैभव सहगल ने बताया कि थाना कूमकलां पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गांव कूमकलां निवासी गुरदीप सिंह पुत्र तीर्थ सिंह अपने बेटे प्रमवीर सिंह व तीसरे साथी जसजीत सिंह उर्फ जस्सू पुत्र रविंदर सिंह के साथ मिलकर दुसरे राज्यों से सस्ती शराब लाकर बेचते हैं। जिन्होंने त्यौहारी सीजन के चलते अब भी काफी भारी मात्रा में शराब लाकर अपने घर में छुपा कर रखी हुई है। जिन्होंने अपने घर में लाहन से शराब तैयार करने के लिए भट्ठी भी लगा रखी है। जिस पर थाना कूमकलां पुलिस ने छापेमारी करते हुए गुरदीप सिंह को गिरफ्तार करते हुए 56 पेटी 999 पॉवर स्टार फाइन व्हिस्की, 39 पेटी 777 ओकवैट सहित 50 लीटर लाहन, शराब निकालने वाली भट्ठी, गैस सिलेंडर बरामद करते हुए मौके से तीन गाड़ियां दिल्ली नंबर इलैंटरा, एक टाटा स्फारी व एक वर्ना कार भी कब्जे में ली। उक्त अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार किए गए गुरदीप सिंह के बेटे प्रमवीर सिंह व जसजीत सिंह जस्सू की तलाश में छापेमारी की जा रही है।

दो के खिलाफ पहले भी हैं मामले दर्ज
थाना कूमकलां पुलिस द्वारा नामजद किए गए प्रमवीर सिंह व जसजीत सिंह जस्सू के खिलाफ पहले भी अलग-अलग थानों में मामले दर्ज हैं। जिसमें प्रमवीर सिंह के खिलाफ थाना कूमकलां में माईिनंग व मिनरलज एक्ट के तहत जबकि जस्सू के खिलाफ थाना जमालपुर में एक्साईज एक्ट व चोरी के दो मामले दर्ज हैं। पुलिस द्वारा पुछताछ गिरफ्तार किए गए गुरदीप सिंह का पुलिस रिमांड हासिल कर गहनता से पुछताछ करने की बात कही जा रही है। जिससे उसके शराब लाने के ठिकानों व ग्राहकों का पता चल सके।

Mohit