महानगर में कोरोना के साथ-साथ डेंगू का भी बढ़ा प्रकोप, इतने मरीज आए सामने

punjabkesari.in Wednesday, Sep 21, 2022 - 11:24 PM (IST)

लुधियाना (सहगल) : जिले में डेंगू के पॉजिटिव मामले बढ़ने के साथ-साथ डेंगू के लक्षणों वाले ऐसे बहुत से मामले सामने आने लगे हैं जिनमें लक्षण तो डेंगू के होते हैं परंतु रिपोर्ट नेगेटिव आती है। ऐसे मरीजों का उपचार डॉक्टर लक्षणों के आधार पर डेंगू की तरह ही कर रहे हैं। विशेषज्ञों के अनुसार ऐसे मरीजों में दिन-प्रतिदिन बढ़ोतरी हो रही है और ऐसा वायरस पहले भी कई बार लोगों को प्रभावित कर चुका है। पिछले 24 घंटों में जिले के अस्पतालों में डेंगू के 74 मरीज सामने आए। स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिन में 8 मरीजों में डेंगू की पुष्टि की गई है। बाहरी जिलों के 7 पॉजिटिव मरीज सामने आए है। स्वास्थ्य विभाग बरसात 186 मरीजों में डेंगू की पुष्टि की गई है। इनमें से 94 मरीज जिले के रहने वाले हैं जबकि 92 मरीज दूसरे जिलों व राज्यों से संबंधित हैं। 

वहीं स्वास्थ्य विभाग ने आज स्वाइन फ्लू के 8 संदिग्ध मरीज सामने आने की बात कही है। इनमें से 6 जिले के रहने वाले हैं जबकि दो दूसरे जिलों आदि से संबंधित है। इसी तरह से कोरोना वायरस के 3 पॉजिटिव मरीज आने के पुष्टि की है। इनमें से 2 मरीज जिले के रहने वाले हैं जबकि एक दूसरे जिलों आदि से संबंधित है। स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार आज जिले में 8 मरीजों को ठीक होने के उपरांत डिस्चार्ज कर दिया गया। वर्तमान में एक्टिव मरीजों की संख्या 25 रह गई है। 

Content Writer

Subhash Kapoor